
रायपुर, 29 सितंबर 2024. उप मुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और ईएसआईसी कार्ड व पीपीई किट भी बांटे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
अरुण साव ने पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी परंपरा में हमेशा से स्वच्छता का महत्व रहा है। ‘स्वच्छता परमो धर्म:’ के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास जारी है। वहीं, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
इस मौके पर रायपुर-उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।