
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को सुशासन तिहार के तहत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बैगा बाहुल्य गांव चूकती पानी पहुंचे। चौपाल के दौरान जब ग्रामीणों ने पेयजल संकट की गंभीर समस्या उठाई, तो मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अभियंता नागेस्वर सिंह कवर को मौके पर बुलाकर जल आपूर्ति की जानकारी मांगी। अभियंता द्वारा असंतोषजनक जवाब देने पर मुख्यमंत्री ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। साय ने कहा कि सही काम करो नहीं तो सस्पेंड होने के लिये तैयार रहो।