
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बाढ़ से प्रभावित विजयवाड़ा के क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों की निगरानी की। नायडू एक रेलवे पुल पर खड़े होकर बाढ़ की स्थिति का आकलन कर रहे थे, तभी अचानक एक ट्रेन तेजी से आ गई। यह देख मुख्यमंत्री पुल की संकीर्ण रेलिंग के पास बेफिक्र खड़े रहे। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी और एनएसजी कमांडो मौजूद थे।
प्रदेश के विजयवाड़ा में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के बाद, बुडामेरु नदी के तटबंध में आई दरारों को बंद करने के लिए भारतीय सेना की ‘इंजीनियरिंग टास्क फोर्स’ ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। राज्य सरकार के अनुसार, सेना ने दो दरारों को सफलतापूर्वक बंद कर दिया है और तीसरी दरार को भरने के लिए समन्वय में काम कर रही है। राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि सेना के सहयोग से राहत कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और बाढ़ की स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास जारी हैं।