
रायपुर। रविवार को 24 अधिकारी-कर्मचारियों को ड्यूटी से गायब रहने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन अधिकारी कर्मचारियों की न्यू सर्किट हाऊस स्थित कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगाई थी। मगर ये अधिकारी-कर्मचारी बिना विधिवत सूचना दिए लंबे समय से नदारद है। रायपुर कलेक्टर एस.भारतीदासन के निर्देश पर इनके नोटिस जारी किया गया है।
इन अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा एपेडेमिक डिसीसेस एक्ट 1857 के तहत बिना विधिवत सूचना के अनुपस्थित होने के कारण अनुशासनात्मक व दंडात्माक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। इसका आदेश अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी रायपुर ने जारी किया।