
रायपुर। अम्बिकापुर में अपनी ही सरकार के मंत्री के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करके सुर्खियों में आए रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह विधानसभा में उस टिप्पणी पर खेद व्यक्त कर खुद राजनैतिक पटखनी खा चुके हैं, जिसके बाद वो आज सड़क मार्ग से अम्बिकापुर पहुंचे और अम्बिकापुर से अपने क्षेत्र के लिए रवाना हो गए। लेकिन अम्बिकापुर में सर्किट हाउस में एक बार फिर उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए आदिवासी समाज के लोगों को अंगूठा छाप कहकर मौजूद पत्रकारों को दिमाग का इलाज करने की नसीहत तक दे डाली। दरअसल विवादित विधायक से पत्रकार आन रिकार्ड कुछ सवाल कर रहे थे। इसी बीच जब एक पत्रकार ने उनसे ये पूछा कि जब आपने अपने बयान पर खेद प्रकट कर लिया है तो फिर अम्बिकापुर के कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर भी वापस ले सकते हैं। फिर वो अपने व्यवहार के मुताबिक पत्रकारों पर आग बबूला हो गए और पत्रकारों को आपत्तिजनक शब्द कह डाले।