
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी आज कई रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी आज यानि शुक्रवार को धुले और नासिक में रैली करेंगे. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी आज झारखंड आएंगे. दो विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की ओर से आज न्याय यात्रा की शुरुआत होगी. यह सुबह से चार अलग-अलग चरणों में होगी.
यात्रा अगले एक माह तक दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं और सभी 250 निगम क्षेत्रों में प्रवेश करेगी. वाराणसी के ज्ञानवापी में वजूखाने के एएसआई सर्वे के मामले में आज सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाई कोर्ट में वादी राखी सिंह की ओर से अदालत में 2023 की एएसआई रिपोर्ट दाखिल की गई. इस पर अगली सुनवाई आज दोपहर दो बजे होने वाली है.