कोरोना ब्रेकिंग न्यूज: प्रदेश में आज मिले 1438 नये, रायपुर में 4505,दुर्ग 1373 सक्रिय मरीज,14 की मौत

रायपुर। देश में तेजी से बढ़ते संक्रमण से, वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित है, जिनमें कुल 2523771 स्वस्थ हो के डिस्चार्ज हो चुके है,कुल 725991 सक्रिय मरीज और कुल 60472 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने रात 11.30 बजे तक की अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी  देते हुए बताया कि आज पाए गए 1108  कोरोना संक्रमित मरीजों में से जिला रायपुर से 493, दुर्ग से 261, रायगढ़ से 79, बस्तर से 67, बिलासपुर से 55, राजनांदगांव से 53, सरगुजा से 50, बलौदाबाजार से 38,बेमेतरा से 38, जांजगीर-चांपा से 38, कांकेर से 34दंतेवाड़ा से 29, महासमुन्द से 26, सूरजपुर से 22, बीजापुर से 22,कोरबा से 19, कोरिया से 19, सुकमा से 17, मुंगेली से 16, धमतरी से 15, कबीरधाम से 15, बलरामपुर से 6, बालोद से 6, जशपुर से 5, नारायणपुर से 5, कोण्डागांव से 3, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 03,अन्य राज्य से 2, गरियाबंद से 2 मरीज शामिल है। आज पाए गए सभी मरीजों की अस्पतालों में भर्ती प्रक्रिया जारी है।

 प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार 136 है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न बीमारियों से पीडि़त 14  कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है।       

 रायपुर में इन स्थानों से मिले मरीज:

  राजधानी रायपुर में विभिन्न बस्तियों-कॉलोनियों से बीती रात में कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें समता कॉलोनी से 17, देवेंद्र नगर से 15, चौबे कॉलोनी से 7, पुलिस लाइन, बीएसएफ व एम्स से 4-4 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा गोल बाजार थाना से 2, सेंट्रल जेल से 1 मरीज मिले हैं। ये सभी मरीज आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं।

Read Also  आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में 1188 बच्चों का कराया गया स्वर्णप्राशन

जिन जगहों से कोरोना मरीज मिले हैं, उसकी सूची निम्नानुसार है-फरिश्ता कॉम्पलेक्स, संजय नगर, आरडीए कॉलोनी-बोरियाखुर्द, पचपेड़ीनाका, कंकालीपारा, राजातालाब, नेहरू नगर-बूढ़ातालाब, धनलक्ष्मी नगर-भनपुरी, निक्को सोनकर, लक्ष्मी नगर-भनपुरी (3 लोग), राठौर चौक-रामसागरपारा, सोनडोंगरी, अवध्यापारा-दुर्गा चौक पुरानी बस्ती, ट्रेनिंग सेंटर-सेंट्रल जेल, प्रोफेसर कॉलोनी, कमल विहार, बैजनाथपारा, तेलीबांधा, मॉर्डन कॉम्पलेक्स, देवेंद्र नगर (15 लोग), संतोषी नगर, कुशालपुर, वाल्फोर्ड सिटी-भाठागांव, विजेता कॉम्पलेक्स-न्यू राम नगर, राज भवन कॉलोनी, कोटा कॉलोनी, शंकर बाजार चौक-धरसींवा, जेके वीडियो हॉल शंकरा (3 लोग), सिलतरा-पचपेड़ी चौक, समता कॉलोनी (17 लोग), हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोरियाकला 2, करबला तालाब-चौबे कॉलोनी (7 लोग), डीडी नगर, वीआईपी-सड्डू (5 लोग), महर्षि बालमिकी वार्ड, मोवा, दलदल सिवनी, वीआईपी स्टेट, चांदनी पैलेस-सिविल लाइन,आरोग्य डेंटल हॉस्पिटल, ब्राम्हणपारा, खो-खो पारा-ठाकुर पारा (3 लोग), देवांगन मोहल्ला-मठपुरैना, आशादीप स्कूल-न्यू चंगोराभाठा, बीएसयूपी कॉलोनी-महावीर नगर, शिव मंदिर-तेलीबांधा, भगतसिंह चौक-मठपारा, दानीबाड़ा-बूढ़ापारा, टूरीहटरी-पुरानी बस्ती, बीएसएफ-पालूद (4 लोग), संतोषी नगर, रावतपुरा, गोपालपारा-आरंग, विनोबा भावे नगर-कुशालपुर, उज्जाला विहार-मोवा, जयसवाल नर्सिंग होम-फाफाडीह, आरबीएच कॉलोनी, लोधीपारा, न्यू राजेंद्र नगर, मरीन ड्राइव-तेलीबांधा, पलाश हाइट्स-महावीर नगर, कटोरा तालाब, करन नगर, भैरव सोसायटी-पचपेड़ीनाका, गुमा रोड, आमानाका, आनंद नगर, बढ़ईपारा, महावीर नगर, गुढिय़ारी, डुंडा, डंगनिया, एम्स (4), भवानी नगर, रामकृष्णा, शुकवारी बाजार-गुढिय़ारी, तेलीबांधा(2), शंकर नगर, उरला, गोकुल नगर-राम नगर, सेजबहार, बीएसयूपी कॉलोनी-सड्डू, मोतीलाल नगर-कोटा, कलेक्टर ऑफिस-दलदल सिवनी, बैरनबाजार, आजाद चौक, राज्य सूचना आयोग-नवा रायपुर (7 लोग), सुंदर नगर, शांति विहार कॉलोनी (4 लोग), डायमंड ड्री-मोवा, निर भवन-सिविल लाइन, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कापा, गायत्री नगर, अमलीडीह, शिव मंदिर लाइन-अवंति विहार, न्यू राजेंदग नगर, वल्लभ नगर, खम्हारडीह, शास्त्री नगर, सत्यम नगर (3 लोग), मठपुरैना (3 4 लोग), बोरियाकला, संजय नगर, कैलाशपुरी-बूढ़ातालाब, आईजीपी ऑफिस-न्यू रायपुर, गोल बाजार थाना (2 लोग), पुलिस लाइन (4 लोग), गांधी चौक, परसुलडीह, चंगोराभाठा, कंकालीपारा, अश्विनी नगर, लाभांडी, बोरियाखुर्द, अशोक रतन-शंकर नगर, पेंशनबाड़ा, शैलेंद्र नगर, बाड़ा अशोक नगर, आदर्श नगर, जेलघर मार्ग, स्वामी नारायण मंदिर, कपील विहार (4 लोग), मोती नगर, पंडरी, फॉरेस्ट कॉलोनी, उमरिया, दंतेश्वरी मंदिर-भाठागांव, हाउसिंग बोर्ड-बोरियाकला (4 लोग), पीटी जेएनएमसी-न्यू पीजी गल्र्स, धीरत बोथरा-भाठागांव, गुलशन अपार्टमेंट-नूरानी चौक, धमतरी, गांधी नगर-पंडरी, निमोरा, कृषि केंद्र-बांसटाल, कचना, तिलक नगर, कबीर नगर, राजेंद्र नगर, दया नगर-दलदल सिवनी, लोधीपारा, अशोका रतन, शिवानंद नगर, कुम्हारपारा, कैलाशपुरी, वाल्फोर्ड सिटी, डीडीयू नगर, पेंशनबाड़ा, विधानसभा रोड, विधायक कॉलोनी, अग्रसेन भवन-टाटीबंध, एमजी रोड, शंकर नगर, जनता कॉलोनी-गुढिय़ारी, न्यू शांति नगर-शंकर नगर, आरडीए कॉलोनी-नूतन हाईस्कूल टिकरापारा, टैगोर नगर, अग्रसेन चौक, राजातालाब, मठपुरैना, प्रोफेसर कॉलोनी, गुढिय़ारी, संजय नगर, भाठागांव, राधिका नगर, चंगोराभाठा, श्याम नगर, सुंदर नगर, एश्वर्या रेसिडेंसी, दुर्गा नगर, राजकुमार कॉलेज, वैभव नगर, बैरन बाजार, लाखे नगर ईदगाहभाठा, सन्यासीपारा, सेमरिया-विधानसभा, सूर्या नगर-गोगांव, शिव वाटिका-टिचर कॉलोनी, बिरगांव, रामजानकी मंदिर (6 लोग), कैलाश नगर, हनुमान नगर, उरकुरा शक्तिपारा, एसीएमएल कॉलोनी, अवधपुरी-भाठागांव, जोरापारा-डीडी नगर, साइंस सेंटर, ज्योति पेट्रोल पंप-माना, अवंति विहार, इनकम टैक्स कॉलोनी-सिविल लाइन, कालीबाड़ी-नेहरू नगर, डूमरतराई, सिटी चौक-सरोरा, बजरंग चौक, गोकुल नगर, लालपुर, विकास नगर, बैजनाथपारा, आमानाका बंगालीपारा-कुकुरबेड़ा, निरोगधाम हॉस्पिटल-सेजबहार, नहरडीह-तिल्दा (8 लोग), अवंति विहार 2, पीएचक्यू-नया रायपुर, भेलवाडीह एबीपी, सिंचाई कॉलोनी, पुरानी धमतरी रोड-डूंडा, बीटीआई ग्राउंड-शंकर नगर, संतोषी नगर-भिलाई, काशीराम नगर, जगदम्बा कॉलोनी-भाठागांवा, स्वास्थ्य केंद्र के पास-प्रगति नगर, नयापारा-बेंदरी, नवरंग स्कूल-मठपुरैना, खरोरा, अडानी पॉवर प्लांट, जेल रोड, कैपिटल सिटी, दीक्षा नगर-गुढिय़ारी, नयापारा-महासमुुंद, पंडरी तराई।

Read Also  ऐसे करें अष्टमी का हवन पूजन
Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


IMG 20240326 221227 (750 x 750 pixel)

Breaking News: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए उम्मीदवारों की नामांकन सूची जारी की

By Reporter 5 / March 26, 2024 / 0 Comments
  रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की सातवीं लिस्ट जारी की गई। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की चार सीटों पर भी लोकसभा चुनाव के...
mang

पत्नी का मांग न भरना पति के प्रति क्रूरता, फैमिली कोर्ट ने की टिप्पणी

By Reporter 1 / March 23, 2024 / 0 Comments
इंदौर की फैमिली कोर्ट ने कहा कि पत्नी का सिंदूर नहीं लगाना एक प्रकार से क्रूरता है। हिंदू धर्म में महिलाओं का मांग भरना विवाहित होने की निशानी है। इस टिप्पणी के साथ अदालत ने अलग रह रही पत्नी को...
Maruti

वैगनआर का दो भाइयों ने बनाया हेलीकॉप्टर, पुलिस ने किया जब्त

By Reporter 1 / March 24, 2024 / 0 Comments
दो भाइयों ने मारुति वैगनआर को एक हेलीकॉप्टर में बदल दिया लेकिन, जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, वाहन को जब्त कर लिया। साथ ही दोनों भाइयों पर 2000 रुपये का चालान भी लगा दिया। हेलीकॉप्टर में बदली मारुति...
IMG 20220627 WA0019

होली के मौके पर रायपुर में युवक की चाकू से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

By Reporter 5 / March 25, 2024 / 0 Comments
  रायपुर। होली के उत्सव के दौरान राजधानी में पुलिस की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भठागांव इलाके में एक युवक की बेहद निर्मम हत्या हो गई है। अज्ञात आरोपियों द्वारा किया गया यह हमला लोगों में गहरी आश्चर्य और...
IMG 20240326 WA0007

34 साल के अरमान ने किया 4 साल की मासूम से रेप, बताने पर जान से मारने की धमकी

By Sub Editor / March 26, 2024 / 0 Comments
  34 साल के मोहम्मद अप्पू ने 4 साल की हिंदू बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। इस घटन के बाद ये अफवाह फैल गई कि पुलिस ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया, जिसके बाद इलाके...
IMG 20240327 WA0040

नवविवाहिता ने की खुदकुशी…बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव…जानिए क्या है पूरा मामला

By Sub Editor / March 27, 2024 / 0 Comments
  जिले से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार नव विवाहिता युवती की शादी महज 8 महीने पहले ही हुई थी. नव विवाहिता की लाश...
anna

अन्ना बोले – केजरीवाल ने करोड़ों भारतीयों का विश्वास तोड़ा

By Reporter 1 / March 24, 2024 / 0 Comments
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उनके गुरु अन्ना हजारे ने एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की शराब नीति के जरिए किए गए भ्रष्टाचार में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से दुख हुआ। भ्रष्टाचार...
IMG 20240324 220915 (750 x 750 pixel)

BJP की पांचवीं सूची में 111 उम्मीदवारों को टिकट; कंगना रनौत को मंडी से मिला मौका

By Reporter 5 / March 24, 2024 / 0 Comments
    भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवीं सूची जारी की है, जिसमें कुल 111 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसमें बिहार की सभी 17 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा शामिल है। पूर्व केंद्रीय...

CG Accident: रफ़्तार बनीं मौत की वजह, बाइक सवार युवक-युवती की डिवाइडर से टकराकर हुई मौत

By Sub Editor / March 23, 2024 / 0 Comments
राजधानी में तेज रफ्तार ने युवक-युवती की जान ले ली. माना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक पर सवार युवक-युवती की डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई. रफ्तार इतनी तेज थी कि टकराने के बाद बाइक 40 मीटर दूर फेका...
IMG 20240324 WA0008

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने की विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति…देखें लिस्ट

By Sub Editor / March 24, 2024 / 0 Comments
  कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की है। प्रदेश महामंत्री और सचिवों को विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार दिया गया है। जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

Leave a Comment