छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से

छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से होगी। वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां हो चुकी हैं। पहले चरण में 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए पूरे राज्य में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं। अभी तक 99 वैक्सीनेशन केन्द्र चिन्हाकित किए गए हैं। वैक्सीनेशन केन्द्र राज्य के मेडिकल कालेजों, जिला अस्पतालों, कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और निजी अस्पतालों में स्थापित किए गए हैं।

इस संबंध में जानकारी देने के लिए आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डाॅ प्रियंका शुक्ला ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की और वैक्सीनेशन सेे संबंधित जानकारी दी।

 

उन्होने बताया कि कोविन एप में राज्य के सभी हेल्थ केयर वर्कर का डाटा रजिस्टर कर लिया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी फोटो युक्त पहचान पत्र की आवश्यक्ता होगी। पात्र लाभार्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वैक्सीनेशन की जगह ,समय और तारीख का संदेश भेजा जाएगा। वैक्सीन लगाने के बाद व्यक्ति को आधे घंटे तक निरीक्षण कक्ष में रखा जाएगा और तबीयत खराब लगने पर तुरंत उपचार की व्यवस्था की जाएगी। वैक्सीन लगाने वाले वैक्सीनेटर को भी समुचित प्रशिक्षण दिया गया है। एक वैक्सीनेटर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाएगा। वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना होगा। इसके दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर विकसित होता है। वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना आवश्यक होगा जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।

राजधानी रायपुर में आज मीडिया के वरिष्ठ सदस्यों को विभाग द्वारा तैयार, प्रशिक्षण, प्रक्षेपण और COVID टीकाकरण रोल-आउट पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। यह आयोजन विभाग द्वारा प्रायोजित और UNICEF, WHO और UNDP द्वारा समर्थित था।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में यूनिसेफ के प्रमुख जॉब ज़करिया ने कहा कि भारत में अब तक के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रहा है, जिससे लाखों लोग लाभान्वित होंगे। मीडिया और समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने, संचार सामग्री के विकास और कोल्ड चेन प्रबंधन में राज्य सरकार का समर्थन करने हेतु यूनिसेफ प्रतिबद्ध है। ज़करिया ने मीडिया को असत्य खबरों और टीके से जुड़ी गलत जानकारी के बारे में आगाह किया। उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि वे स्वास्थ्य विभाग के साथ डेटा और जानकारी की वास्तविक जाँच करें और केवल प्रामाणिक स्रोतों द्वारा साझा की गई जानकारी पर भरोसा करें।

 

7,116 वैक्सीनेटरों की पहचान की गई

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में 1349 सत्र स्थलों की पहचान की गई है। इसमें सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाएं, स्कूल, सामुदायिक हॉल, ग्राम पंचायत और नगर पालिका भवन शामिल हैं। “कुल 7,116 वैक्सीनेटरों की पहचान की गई है और उन्हें प्रशिक्षित किया गया है। टीम के 13,516 अन्य सदस्यों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया जारी है। टीकों के सुरक्षित भंडारण और परिवहन के लिए, 85,000 लीटर कोल्ड चेन स्थान के साथ 630 फंक्शनल कोल्ड चेन पॉइंट उपलब्ध कराए गए हैं और साथ ही 81 अतिरिक्त कोल्ड चेन पॉइंट स्थापित किए जा रहे हैं। कुल 29,000 वैक्सीन वाहक और 1,311 कोल्ड बॉक्स का उपयोग सत्र स्थलों पर वैक्सीन ले जाने के लिए किया जाएगा। सिरिंज, सुई और अन्य लॉजिस्टिक्स के भंडारण के लिए 360 साइटों पर ड्राई स्टोरेज की पहचान की गई है। राज्य सरकार ने अतिरिक्त 27,500 वैक्सीन वाहक और 300 कोल्ड बॉक्स की व्यवस्था के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया है।

डब्ल्यूएचओ के डॉ. प्रणितकुमार काशीनाथराव फटाले ने कहा कि डब्ल्यूएचओ द्वारा टीकाकरण की शुरूआत में परिचालन दिशानिर्देशों के विकास, विभिन्न संवर्गों की क्षमता निर्माण और निगरानी जैसे कार्यों में राज्य सरकार को तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी। अंशुमान मोइत्रा, यूएनडीपी ने कहा कि यूएनडीपी को-विन प्रणाली (Co- WIN system) के विकास में सहायता कर रहा है, जो एक क्लाउड-आधारित आईटी प्लेटफॉर्म है| इससे लाभार्थी पंजीकरण, सत्र माइक्रोप्लानिंग, टीकाकरण की रियल-टाइम रिपोर्टिंग और टीकाकरण प्रमाणपत्र जारी करने में मदद मिलेगी।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


डिप्टी CM का बड़ा बयान : ‘अब सीधे जेल जाएंगे ऐसे लोग’, SIR प्रक्रिया के बीच बड़ा ऐलान

By User 6 / November 29, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में चल रही SIR प्रक्रिया छत्तीसगढ़ को लेकर डिप्टी CM विजय शर्मा ने अहम बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि 2003 की मतदाता सूची में जिन व्यक्तियों के किसी भी ब्लड रिलेटिव का नाम...

छत्तीसगढ़ में 36 ASP का वेतन बढ़ा

By Reporter 1 / November 29, 2025 / 0 Comments
 छत्तीसगढ़ सरकार ने 36 ASP के वेतनमान में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश गृह विभाग द्वारा दिया गया है। रायपुर के भी कई अधिकारी शामिल है। जिसमें एडिशनल एसपी लखन पटले, कीर्तन राठौर और दौलत राम...

4 साल की मासूम को फर्श पर फेंककर कुचला, स्कूल में स्टाफ की हैवानियत

By Reporter 1 / December 2, 2025 / 0 Comments
हैदराबाद में एक निजी स्कूल से सामने आई एक शर्मनाक घटना ने छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। नर्सरी में पढ़ने वाली 4 वर्षीय बच्ची के साथ स्कूल की महिला कर्मचारी ने बर्बर मारपीट...

जम्मू में पत्रकार अर्फाज डैंग का घर ढहाया, विवाद तेज; समाज आया आगे

By User 6 / November 29, 2025 / 0 Comments
जम्मू के नरवाल इलाके में गुरुवार को पत्रकार अर्फाज डैंग घर ढहाने का विवाद तब तेज हो गया जब जम्मू विकास प्राधिकरण ने उनका घर जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई की वरिष्ठ वकीलों और पत्रकारों ने तीखी आलोचना की है।...

रायपुर में बनेगी अत्याधुनिक ‘स्पेस लैब’, अंतरिक्ष विभाग से मिली स्वीकृति

By Reporter 1 / December 2, 2025 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया जाने वाला है। केंद्र सरकार ने रायपुर में अत्याधुनिक स्पेस लैब स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इस महत्वपूर्ण पहल की जानकारी...

BREAKING : PM मोदी DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए

By User 6 / November 29, 2025 / 0 Comments
रायपुर। PM मोदी DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया। दिल्ली के गाजीपुर थाने को बेस्ट पुलिस स्टेशन का अवॉर्ड मिला, जबकि अंडमान और निकोबार के पहरगांव...

डिजिटल सेवा: भुवनेश्वर से पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र हुआ उपलब्ध

By User 6 / November 30, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 29 नवम्बर 2025— डिजिटल भारत अभियान और छत्तीसगढ़ शासन की ई-सेवाओं ने एक परिवार की मुश्किल मिनटों में आसान कर दी। भुवनेश्वर में रह रही महिला ने अपने दिवंगत पिता का डिजिटल मृत्यु प्रमाणपत्र आनलाइन प्राप्त कर लिया, जिससे...

भारत ने जापान और रूस को पछाड़ा, बना दुनिया की तीसरी बड़ी ताकत

By Reporter 1 / November 29, 2025 / 0 Comments
ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित लोवी इंस्टीट्यूट ने अपनी वार्षिक ‘एशिया पावर इंडेक्स 2025’ जारी कर दी है, जिसमें भारत के लिए गर्व करने वाली खबर सामने आई है। एशिया के 27 देशों में किए गए शक्ति मूल्यांकन में भारत ने लंबी...

रामेश्वरम जाने वाले सावधान! पम्बन ब्रिज पर बज गई खतरे की घंटी

By Reporter 1 / November 29, 2025 / 0 Comments
रामेश्वरम द्वीप को मुख्य भूमि (मेनलैंड) से जोड़ने वाले ऐतिहासिक पम्बन ब्रिज पर रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। समुद्र में उठी तेज हवाओं और खराब मौसम के चलते रेलवे प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से कड़े कदम उठाने...

आज का राशिफल

By Reporter 1 / December 1, 2025 / 0 Comments
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। काम को लेकर मेहनत भी अधिक रहेगी, लेकिन फिर भी आप हिम्मत नहीं हारेंगे। आप किसी नए काम को करने की शुरुआत कर सकते हैं।...