
नारायणपुर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर मुख्य मार्ग से लगे टिमनार पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीआई) से बनी सड़क में बड़ा भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। यहाँ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पुराने अच्छे तीन पुलों को तोड़कर खराब पुलों का निर्माण किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुरानी सड़क पर अच्छे पुलों का निर्माण करवाया गया था और पुराना पुल मजबूत और अच्छी कंडीसन में भी था। इसे तोड़कर नए खराब क्वालिटी की पूल का निर्माण किया हैं और मिट्टी मुरम से पाटा गया है। इससे दुर्घटना होने की आशंका है। पंचायत ने भी आरोप लगाया कि पुलों का निर्माण करने के लिए हमसे कोई बात नहीं की गई है।पीएमजीवाई योजना के अधिकारी ने सड़क पर बात करते हुए कहा कि हमने एक पुल को तोड़ा हैं, बाकी पुलों की जानकारी नहीं हैं, जबकि टिमनार पंचायत के पीएमजीआई सड़क लगभग 4 किलो मीटर में कुल तीन पुलिया हो तोड़कर नए पुलों का निर्माण किया है।