छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो तरह-तरह के योजनाओं पर काम कर रहे हैं। विधायक टोप्पो मैनपाट के नर्मदापुर में देश का दूसरा सबसे बड़ा तिंरगा पार्क बनवाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कहा था, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल सहमति दे दी थी। नर्मदापुर में लगभग 20 एकड़ में इस पार्क का निर्माण किया जाना है। मैनपाट हमेशा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां हमेशा पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।
विधायक रामकुमार टोप्पो, सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर, एसडीएम रवि राही, जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी नर्मदापुर पहुंचे और लगभग 20 एकड़ जमीन का चिन्हांकन किया। इस जमीन पर झंडा पार्क बनेगा। इससे सैलानियों का आना-जाना बढ़ेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से निवेदन किया गया था। कागजी कार्रवाई पूर्ण होने के साथ फंड भी स्वीकृत हो गया है और जल्दी ही इसका निर्माण कार्य चालू हो जायेगा। यह तिंरगा झंडा पार्क देश का दूसरा सबसे बड़ा तिंरगा झंडा होगा। इसकी ऊंचाई 415 फिट होगी।









