
दुर्ग प्रदेश शहर सरकार की महत्वपूर्ण योजना गोठान को निगम के अधिकारी पलिता लगाने में लगे हुए हैं। हाल यह है कि दुर्ग के धमधा रोड स्थित सब्जी मंडी के पास ओम शांति गोठान में गायें इलाज तक के लिए तड़प रही हैं और कोई उन पर ध्यान नहीं दे रहा है। गोठान प्रबंधन सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना को मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में लागू नहीं कर पा रहा है।
धमधा रोड स्थित ओम शांति गोठान में तकरीबन 150 से भी ज्यादा गोवंश् को रखा गया है। इसमें बछड़े भी शामिल हैं। यहाँ अव्यवस्था का आलम यह है कि बेहतर रखरखाव के अभाव में गोठान की स्थिति बदतर हो गई है। यहां सड़क दुर्घटना में घायल दर्द से तड़पती गायों को देखने तक कोई भी नहीं पहुँचता। दुर्ग निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता के कारण गोठान में गायें गंदे पानी में बैठी हैं। इसके कारण उनके खुर में परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य और सुरक्षा के अभाव में कुछ गायें तो बेहद बीमार हैं और दर्द से तड़प रही हैं।