कुछ घंटों में मुंबई से टकराएगा चक्रवात निसर्ग, गोवा में जोरदार बारिश शुरू

पूरा देश एक तरफ कोरोना से जंग लड़ रहा है,  वहीं दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान अम्‍फन के बाद अब एक और तूफान ने दस्‍तक दे दी है। यह तुफान मुंबई के लिए बेहद भारी है। यह चक्रवाती तूफान निसर्ग तेजी से महाराष्‍ट्र और गुजरात के तटों की ओर बढ़ रहा है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस तूफान के असर से अगले 12 घंटों में 100 से 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और भारी बारिश के अलावा भूस्‍खलन भी हो सकता है। वहीं गोवा में सुबह 9 बजे के करीब जोरदार बारिश हुई, तेज हवाएं चलीं और निचले इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बीती एक सदी में ये पहला चक्रवाती तूफ़ान है जो महाराष्ट्र के तट से टकराएगा। इससे पहले 1948 और 1980 में दो बार चक्रवाती तूफ़ान उठा था लेकिन वो तट से नहीं टकराया, समुद्र में ही कमज़ोर पड़ गया था। इस बार मामला अलग दिख रहा है। साफ़ है ये साल महाराष्ट्र के लिए बड़ी-बड़ी चुनौतियां लेकर आया है।

मौसम विबाग ने कहा कि दोपहर के आसपास तूफान निसर्ग यहां 120 KMPH की स्पीड से दस्तक देने वाला है। विभाग के मुताबिक निसर्ग चक्रवाती तूफान अभी मुंबई से करीब 150 किलोमीटर दूर है। लेकिन इस तूफान के आने से पहले लगातार बारिश हो रही है। समंदर में तूफान के समय 6 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं। हालांकि मुंबई निसर्ग की मुसीबत से निपटने के लिए तैयार है। 80 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

बताते चलें कि दो हफ्ते में देश को दूसरे समुद्री तूफान का सामना करना पड़ रहा है। पहले अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाई थी। इसके दोपहर तक अलीबाग में तट से टकराने की उम्मीद है। तूफान 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी हवाएं और समंदर में उठने वाली 6 फीट ऊंची लहरें मुंबई को फिर से पानी-पानी कर सकती हैं।

Read Also  मरकज में शामिल होने वाले विदेशी जमातियों के भारत आने पर आजीवन प्रतिबंध

मुंबई में तूफान से निपटने और जान माल के नुकसान को रोकने के लिए पक्के इंतजाम किए गए हैं। मुंबई में धारा 144 लगाई गई है। लोगों से सैर-सपाटे के लिए समुद्री तटों पर नहीं जाने को कहा गया है। पार्कों में जाने पर रोक है। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।

एनडीआरएफ, दमकल और सेना को अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दमन, दीव और दादरा नगर हवेली में तूफान का असर सबसे ज्यादा रहेगा। मुंबई समेत उत्तरी महाराष्ट्र के कई इलाकों और कोंकण में भारी बारिश का अलर्ट है। साथ ही दक्षिणी गुजरात के कई इलाकों में भी तूफान का असर ज्यादा होने की आशंका है।

मुंबई के अलावा तूफान का कहर गुजरात तक हो सकता है। इसका ट्रेलर अभी से दिखना शुरू हो गया है। अहमदाहाद में जमकर बारिश हो रही है। गुजरात के नवसारी के आसपास के समंदर में तो ऊंची ऊंची लहरें भी उठनी शुरू हो गई है।

वहीं गुजरात में चक्रवाती तूफान निसर्ग से निपटने की तैयारियों के बीच, वलसाड और नवसारी जिला प्रशासनों ने राज्य के तटीय क्षेत्रों में स्थित 47 गांवों से करीब 20 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को संकेत दिया कि हो सकता है कि चक्रवाती तूफान गुजरात तट पर न पहुंचे। हालांकि इसका प्रभाव तटीय क्षेत्रों में तेज हवाओं और भारी बारिश के रूप में सामने आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार दोपहर बाद महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में चक्रवाती तूफान के आने की आशंका है।

Read Also  CBSE 10th Results 2020: वेबसाइट से लेकर SMS तक, यहां जानें सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट देखने का हर तरीका

बता दें कि चक्रवात ‘निसर्ग’ के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए पश्चिम नौसेना कमान ने अपनी सभी टीमों को सतर्क कर दिया है। रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना ने पांच बाढ़ टीम और तीन गोताखोरों की टीम को मुंबई में तैयार रखा है।

उन्होंने कहा कि ये टीम राहत एवं बचाव अभियानों के लिए प्रशिक्षित और सुसज्जित हैं, जो मुंबई के विभिन्न नौसेना क्षेत्रों में तैनात हैं और ये तेजी से बचाव कार्यों के लिए सक्षम हैं। बाढ़ संभावित इलाकों की रेकी की गई है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी तरह की व्यवस्था करवार नौसेना क्षेत्र, गोवा नौसेना क्षेत्र के साथ ही गुजरात, दमन और दीव नौसेना क्षेत्रों में भी की गई है।

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले स्थित अलीबाग में चक्रवात ‘निसर्ग’ के पहुंचने की आशंका से पहले ही मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार शाम से ही बारिश शुरू हो गई जोकि रात होने तक और तेज हो गई। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 24 घंटे में महानगर के अधिकतर हिस्सों में मध्यम बारिश जबकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

निसर्ग चक्रवात के बुधवार को तट से टकराने के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र और गुजरात ने आपदा से मुकाबले के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दलों को तैनात कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर उन्हें केंद्र द्वारा हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

Read Also  अपराध की दुनिया में महिलाओं की दस्तक, कर रही लूट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बताया कि निसर्ग चक्रवात आज महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट को पार कर जाएगा। इस दौरान हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि चक्रवाती तूफान को देखते हुए लोगों को बचाकर निकालने के वास्ते राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 10 दलों को राज्य के तटवर्ती क्षेत्रों में तैनात किया गया है। साथ ही एनडीआरएफ की 6 टीमों को तैनात रहने के लिए कहा गया है।

गुजरात में प्रशासन ने चार तटीय जिलों से 78,000 लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। राहत आयुक्त हर्षद पटेल ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि एनडीआरएफ के 13 और एसडीआरएफ के 6 दलों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि वलसाड, सूरत, नवसारी और भरुच जिले में रहने वाले 78,971 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


छत्तीसगढ़ से रामलला दर्शन को फिर रवाना होगी विशेष ट्रेन 15 जुलाई

By User 6 / July 15, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 14 जुलाई 2025/छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती वर्ष में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक चेतना को बल देने के उद्देश्य से ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ के तहत एक और विशेष ट्रेन 15 जुलाई को रायपुर से अयोध्या धाम के लिए...

छत्तीसगढ़ में उप अभियंता परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल कांड उजागर

By User 6 / July 13, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 13 जुलाई 2025/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित उप अभियंता (सिविल एवं विद्युत/यांत्रिकी)भर्ती परीक्षा के दौरान बिलासपुर के परीक्षा केंद्र में एक अभ्यर्थी को हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।   घटना शासकीय...

Big Breking: चैतन्य बघेल के गिरफ्तारी पर सदन में संग्राम, डॉ.चरणदास मंहत ने कहा अडानी के दबाव..

By User 6 / July 18, 2025 / 0 Comments
Big Breking: चैतन्य बघेल के गिरफ्तारी पर सदन में संग्राम, डॉ.चरणदास मंहत ने कहा अडानी के दबाव..     पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने अपने हिरासत में ले लिया है। वहीं भूपेश बघेल के...

जीप 150 मीटर गहरी खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 गंभीर

By Reporter 1 / July 16, 2025 / 0 Comments
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में मंगलवार 15 जुलाई को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। थल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सुनी गांव के पास एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर 150 मीटर...

पेट्रोल पंप कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

By Reporter 1 / July 17, 2025 / 0 Comments
रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 53 पर ग्राम उमरिया में स्थित एक एचपी पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी की अज्ञात हमलावर ने चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान गुजरा गांव निवासी योगेश...

ताइवान में गोल्ड जीतकर कोण्डागांव की रंजीता ने रचा इतिहास

By User 6 / July 16, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 16 जुलाई 2025:छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव की बेटी रंजीता कोरेटी ने ताइवान के ताइपे शहर में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली इस ऐतिहासिक...

BMC चुनाव से पहले जयंत पाटिल ने दिया NCP प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

By Reporter 1 / July 13, 2025 / 0 Comments
NCP (शरद पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। पाटिल का इस्तीफा ऐसे वक्त में हुआ है जब मुंबई महानगरपालिका (BMC) के साथ ही पूरे महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय के...

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का हुआ तलाक

By Rakesh Soni / July 14, 2025 / 0 Comments
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन की मशहूर खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है। दोनों ने करीब 11 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर 2018 में शादी की थी।...

ब्रेकिंग: रायपुर जेल में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

By User 6 / July 18, 2025 / 0 Comments
रायपुर। सेंट्रल जेल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी रहे के.के. श्रीवास्तव की फरारी में मदद करने वाले कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर जेल में जानलेवा हमला हुआ है। हमलावर भी जेल में...

आज का राशिफल

By Reporter 1 / July 15, 2025 / 0 Comments
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा और आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको अच्छी सफलता मिलेगी। आपको बड़े बुजुर्गों...

Leave a Comment