
कुरूद।विधायक अजय चंद्राकर के सतत प्रयासों से कुरूद विधानसभा को डेयरी उद्योग में ऐतिहासिक उपलब्धि मिली है। छत्तीसगढ़ सरकार के अनुपूरक बजट 2024-25 में नवीन दुग्ध शीतलीकरण केंद्र की स्थापना के लिए 294.50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस राशि से मिल्क कूलर इकाई, मिल्क टैंकर वाहन एवं अन्य अधोसंरचनात्मक कार्य किए जाएंगे। यह पहल न केवल दुग्ध व्यवसाय को नई दिशा देगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में उत्साह है और सभी ने विधायक अजय चंद्राकर का आभार व्यक्त किया है।