
मुंगेली जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल के पास एक सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को दहला दिया। दो नकाबपोश युवकों ने दिनदहाड़े 11वीं कक्षा की छात्रा गंगा खांडे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में छात्रा के गले पर गंभीर चोट आई, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर को उस समय हुई जब गंगा खांडे स्कूल के पास थी। अचानक बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और तेजी से फरार हो गए। छात्रा ने चिल्लाकर मदद मांगी, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए। इस हमले ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।