
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अमृतधारा जलप्रपात पर्यटकों के लिए मौत का स्थान बनता जा रहा है. यहाँ के वाटरफॉल में लगातार पर्यटकों की मौत का सिलसिला बना हुआ है. गत दिन चिरमिरी निवासी 25 वर्षीय विजय साहू का वाटरफॉल में नहाते समय डूबने से मौत हो गई. इसके बाद भी प्रशासन मौन है.
अमृतधारा वाटरफॉल में प्रतिदिन लोग घूमने आते है, छुट्टी के दिनों खासकर शनिवार और रविवार को संख्या अधिक होती है। इसके बावजूद यहाँ सुरक्षा के नाम पर कुछ भी इंतजाम नहीं दिखता. प्रशासन यहाँ एकमात्र खतरे का बोर्ड लगाकर जिम्मेदारी से मुक्त हो चूका है। वहीँ, सुरक्षा की दृष्टि से वर्षों पहले पुलिस चौकी खोली गई थी. मगर, पुलिस चौकी में ताला लटका रहता है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस बल की कमी है, इसलिए अलग से यहाँ चौकी संचालित करना मुमकिन नहीं है। अब देखना होगा की जिला प्रशासन की इस ओर नजर कब पड़ती है और लोगों की मौत का सिलसिला बंद होता है।