
नई दिल्ली।दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने विश्व के प्रमुख एयरपोर्टों में अपनी जगह बना ली है. दिल्ली एयरपोर्ट को एशिया प्रशांत क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया गया है, और यह सातवीं बार इस सम्मान से सम्मानित हुआ है. इस पुरस्कार ने विमानन क्षेत्र में एयरपोर्ट की स्थिति को और अधिक मजबूत किया है. प्रति वर्ष यात्री क्षमता के मामले में, IGI एयरपोर्ट अपनी श्रेणी में सबसे उत्कृष्ट है, और यहां यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सेवाएं एशिया प्रशांत में सर्वोत्तम मानी गई हैं. इस उपलब्धि के लिए दिल्ली एयरपोर्ट को प्रतिष्ठित एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ) पुरस्कार से नवाजा गया है.