रायपुर, 29 अगस्त 2024: त्रिपुरा और केरल में प्राकृतिक आपदा से वृहद स्तर पर हुई जन-धन की हानि को देखते हुए, छत्तीसगढ़ सरकार ने दोनों राज्यों को 15-15 करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी करने का निर्णय लिया है। यह राशि आपदा राहत कोष से प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिपुरा और केरल में आई इस आपदा से हुई क्षति की खबरें बेहद दुःखद हैं। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में छत्तीसगढ़ सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है और मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है।
https://x.com/ChhattisgarhCMO/status/1829208288858395123?t=VmhBZUPVNqfDWaKm1L-yiA&s=19
https://x.com/ChhattisgarhCMO/status/1829208288858395123?t=VmhBZUPVNqfDWaKm1L-yiA&s=19