
धमतरी: धमतरी जिले में एक डीजल टैंकर का पट्टा टूटने से हादसा हो गया। टैंकर के पलटने के बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में टैंकर का ड्राइवर और कंडक्टर आग की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर हालत में रायपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।मामला बिरेझर थाना क्षेत्र का है। एनएच 30 पर हुए हादसे के बाद वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे थे। फिर लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद दमकल की टीम ने आग में काबू पाया। टैंकर पूरी तरह से जलकर राख हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की टीम को भी तुरंत बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बाद में क्रेन की मदद से टैंकर को नेशनल हाईवे-30 से हटाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।डीएसपी रागिनी तिवारी ने बताया कि बिरेझर के पास टैंकर में आग लगी थी। जिसमें डीजल भरा हुआ था। रायपुर से धमतरी की ओर जा रहा था। टैंकर का पट्टा टूट गया था फिर भी ड्राइवर कुछ दूर तक घसीटते चलता रहा था तभी पट्टा टूट गया और स्पार्क होने से टैंकर में आग लग गई।टैंकर में मौजूद ड्राइवर कंडक्टर आग से झुलस गए। बताया जा रहा है ड्राइवर करीब 50% तक झुलसा है। वही कंडक्टर हल्का झुलसा हुआ है। दोनों को कुरूद अस्पताल ले गए। जहां से रायपुर रिफर कर दिया गया है।घायलों का इलाज जारी है और उनकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल इस घटना से आवागमन बंद कर दिया गया था। जिसे टैंकर हटाने के बाद ही आवागमन शुरू किया गया।