
हरियाणा। नूंह जिले में माहौल एकबार फिर तनावपूर्ण हो गया है। बताया जाता है कि नूंह के लहरवाडी गांव में शुक्रवार को आपसी रंजिश में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। इस दौरान एक 32 साल की युवती को जिंदा जलाकर मार डाला गया। युवती की आग में जलकर मौत हो गई है। इससे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई है। इलाके में पुलिस फोर्स भी तैनात है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नूंह के लहरवाडी गांव में करीब सात महीने पहले जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए थे। हिंसक टकराव में 21 साल के रिजवान नाम के युवक की मौत हो गई थी। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। इसके बाद युवक की हत्या के आरोपी पक्ष के लोग गांव छोड़कर फरार हो गए थे।