फ्रांस इस महीने अपने टीकाकरण नियमों में ढील दे रहा है जिससे सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक के इस साल फ्रेंच ओपन में खेलने का रास्ता साफ हो सकता है। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने घोषणा की है कि 14 मार्च से खेल स्टेडियम और रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर जाने के लिए लोगों को कोरोना टीकाकरण का सबूत नहीं दिखाना होगा। इसका मतलब है कि टीकाकरण नहीं करवाने वाले जोकोविक को मई में फ्रेंच ओपन में खेलने की स्वीकृति मिल सकती है, बशर्ते दोबारा पाबंदियां कड़ी नहीं हों।
जोकोविक ने पिछले महीने कहा था कि अगर टीकाकरण जरूरी है तो वह आगामी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से भी बाहर रहने को तैयार हैं। जोकोविक ने दो बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता है और उनके नाम कुल 20 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं जो रिकार्ड 21 सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले स्पेन के राफेल नडाल से एक कम है।
इंडियन वेल्स और मियामी से हटीं बार्टी
महिलाओं में विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने इंडियन वेल्स और मियामी ओपन से नाम वापस ले लिया है। इंडियन वेल्स का आयोजन अगले सप्ताह से, जबकि मियामी ओपन की शुरुआत 21 मार्च से होनी है। बार्टी ने कहा, आस्ट्रेलियन ओपन के बाद से दुर्भाग्यवश मेरा शरीर अभी तक उबर नहीं पाया है और मैैं इंडियन वेल्स तथा मियामी के लिए तैयारी नहीं कर सकी हूं। मुझे इस बात का विश्वास नहीं है कि मैैं इन टूर्नामेंटों को जीतने के लिए जरूरी स्तर पर हूं जिसके कारण मैैंने इन दोनों टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है।