
बलरामपुर जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सेमरा में प्रवेश विसंगति को लेकर दर्जनों छात्राओं को आवाशीय विद्यालय से निकाल दिया गया है। इससे स्कूली छात्राओं के साथ परिजनों में काफी नाराजगी देखने को मिली। आवासीय विद्यालय से निकाले जाने के बाद छात्राओं के सामने अन्य विद्यालय में प्रवेश पाना बड़ी समस्या हो गई है।
जिले के कुसमी विकासखंड के सेमरा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का है, जहां शिक्षणसत्र के शुरुआत में ही छात्राओं के दाखिला में अनियमियता बरते जाने की सूचना पर प्रशासन के नए गाइडलाइंस के तहत कलेक्टर के निर्देशन पर एसडीएम के द्वारा जांच किया गया। जांच के बाद करीब 20 छात्राओं का स्वेच्छाचारिता के तहत पूर्व आवासीय अधीक्षिका के द्वारा प्रवेश दिया गया था, जो नियम के विरुद्ध पाया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए दर्जनों बच्चों को निकाल दिया गया। आवासीय विद्यालय से निकाले जाने के बाद छात्राओं एवं उनके परिजनों में नाराजी देखने को मिली।
परिजनों ने अपनी दुख बयां करते हुए कहा कि जब स्कूल से निकलना ही था तो प्रवेश क्यों दिया गया था? अब हम कहां जाएंगे? अन्य स्कूल में सीट फूल हो गए होंगे, जिससे हमें दाखिला मिलने में काफी समस्या होगी। वहीं कुसमी एसडीएम ने बताया कि कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 23 सीट आरक्षित थी, जिसमें 75 प्रतिशत सीट एसटी और एससी कैटेगरी के छात्राओं के लिए थी और 25 प्रतिशत ओबीसी माइनॉरिटी के लिए था। बावजूद इसके भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई गई। पुनः भर्ती प्रक्रिया संपादित करने के निर्देश पर नई चयन सूची संपादित की गई।