
जम्मू। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में रविवार को हुए ड्रोन धमाके मामले की जांच गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी है। रविवार को धमाके के बाद मामले की जांच के लिए एनआईए की एक टीम जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पहुंच गई थी और वो मामले की जांच कर रही है. साथ ही इस मामले की जांच एनआईए ही कर रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल की एक टीम जम्मू के लिए रवाना हो गई है. स्पेशल सेल की ये टीम ड्रोन धमाके मामले की जांच के लिए गई है. दिल्ली पर हमेशा आतंकी हमले का अलर्ट रहता है, इसलिए ड्रोन धमाके का तरीका समझने के लिए दिल्ली पुलिस के बड़े अफसरों ने ये टीम भेजी है।
इससे पहले सोमवार को सेना के जवानों ने जम्मू में एक सैन्य प्रतिष्ठान पर ड्रोन हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। वहीं जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए धमाके मामले में शुरुआती जांच में आरडीएक्स समेत विस्फोटक रसायनों के इस्तेमाल का अंदेशा जताया गया है, जो देश में हुआ इस तरह का पहला आतंकी हमला है. वहीं धमाके के बाद पंजाब के बॉर्डर जिले पठानकोट, कश्मीर के अवंतीपोरा और श्रीनगर एयरफोर्स स्टेशन में भी अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ाई गई है.










