
कुम्हारी | सेवा संकल्प समिति कुम्हारी द्वारा एक बड़ी जनजागरूकता मुहिम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन उस विभत्स घटना के विरोध में है, जिसमें दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी कर उसकी हत्या कर दी गई।
इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ संपूर्ण हिन्दू समाज से एकजुट होने की अपील की गई है। आयोजनकर्ताओं का कहना है कि जिस दिन देशभर में कन्या पूजन और कन्या भोज हो रहा था, उसी दिन यह जघन्य अपराध हुआ।
इस घटना से आक्रोशित समाज अब आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहा है। इसी को लेकर 09 अप्रैल, बुधवार को शाम 6 बजे कुम्हारी स्टेशन चौक ओवरब्रिज के नीचे पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
सेवा संकल्प समिति ने समस्त हिन्दू समाज से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मासूम बच्ची को न्याय दिलाने की आवाज बुलंद करें।