
छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने गौवंश की हत्या कर गो मांस बेचने के मामले में 8 आरोपीयो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 90 किलो गौमांस, 4 मोटरसाइकिल सहित धारदार चाकू, रस्सी बिक्री रकम भी जब्त की है। यह मामला जिले के कांसाबेल थानाक्षेत्र की है।
पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि मुखबीर से पुलिस लगातार सूचना मिला रही थी कि ग्राम सहरापानी के घुघरीनाला के किनारे में कुछ लोग खाने एवं बेचने के लिए गौवंश की हत्या करते हैं और उसका मांस काट कर बेचते हैं।
इस सूचना पर SDOP विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर भेजा गया। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। उस समय आरोपी गोवंश की हत्याकर उसका मांस बेच रहे थे। इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को पकड़ा, जिनमे सेबेस्टिन तिग्गा, सनातन लकड़ा, पैकस लकड़ा, संतोष लकड़ा, उत्तम दान, सुमन टोप्पो, जुवेल दान ओर विनित लकड़ा को पकड़ा गया जो घुघरी नदी गोवंश की हत्या कर उसका टुकड़ा-टुकड़ा बेच रहे थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लोहे का धारदार चाकू सहित चार मोटरसाइकिल और 90 किलो गौ मांस जब्त किया गया है।