
बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ठरकी गांव में हाथी ने एक मकान को क्षतिग्रस्त किया वही पर रस्सी से बांधे हुए चार मवेशी को कुचलकर मार डाला और मवेशियों को मवेशी घायल है..प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से शुकवार की रात्रि एक दंतैल हाथी पहुंचकर ठरकी गांव में गरिमा यादव के मकान को तोड़ डाला वही तीन भाइयों के अलग- अलग चार मवेशी को कुचलकर मार डाला.. साथ ही कई मवेशियों को घायल कर दिया है.. वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया की देर रात हाथी भोजन की तलाश में गांव की ओर घुसे थे और घटना को कारित किया है और घर को ढहा भी दिया है इतना ही नहीं कुछ फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है.. उप वन मंडलाधिकारी और वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू वन विभाग के कर्मचारियों के साथ पहुंचकर मौके का जायजा लिया और हाथी से हुए नुकसान का मूल्यांकन कर मुआवजा का प्रकरण तैयारी कर रही है.. साथ ही ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की समझाइश भी दी है..