
सिकंदराबाद : दहेज पतााडना के मामले देश में बढते जा रहे हैं। आए दिन कहीं न कहीं से विवाहिताओं को प्रताडिता करने के मामले सामने आ ही जाते हैं। ऐसा ही एक माामला सिकंदराबाद से सामने आया है जहां दहेज के लिए ससुरालवालों ने विवाहिता को तेजाब पिला दियाा। थाना नीमगांव क्षेत्र की पीड़िता रुचि मिश्रा 27 वर्ष ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी सुनौरा निवासी अनूप कुमार पुत्र रामकिशोर के साथ हुई थी। ससुराल वाले उसे दहेज के लिये आए दिन प्रताड़ित करते थे, जिसके चलते पति अनूप कुमार सहित अन्य लोगों ने उसे पकड़कर जबरन तेजाब की बोतल से उसके मुंह में तेजाब डाल दिया। थाना नीमगांव क्षेत्र के एक गांव में ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को तेजाब पिला दिया। पीड़िता ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने उसे जबरन तेजाब पिला दिया, जिससे वह जख्मी हो गई। पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है, जबकि आरोपी घर में ताला लगाकर भागे हुए हैं।