
बलौदाबाजार जिला रोजगार कार्यालय में कर्मचारियों की कमी के साथ ही सर्वर डाउन की समस्या देखने को मिल रही है। इससे पंजीयन कराने के लिए दुरस्थ अंचलों से आये युवक-युवतियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने के साथ ही शासकीय विभाग मे वेकेंसी निकाले जाने के बाद पंजीयन कराने युवाओं की भीड़ लगी हुई है। इसे देखते हुए पुलिस की तैनाती भी की गयी है। रोजगार दफ्तर कार्यालय मे सबसे ज्यादा महिलाओं को प्रसाधन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बैठने और पीने के पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। समस्याओं को लेकर कलेक्टर चंदन कुमार ने समस्याओं के बारे में जानकारी मिलने की बात कहते हुए रोजगार अधिकारी को जल्द ही समस्या के निराकरण के लिए निर्देश देने की बात कही।
बलौदाबाजार कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश का पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है। कलेक्टर के निर्देश के बाद भी रोजगार कार्यालय में समस्या जस की तस बनी हुई है। रोजगार पंजीयन कराने आए युवक-युवतियों को मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।