RO 12822/13
रायपुर, 30 अगस्त 2024। राज्य सरकार ने कई IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है। निहारिका बारिक को ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का एडिश्नल चार्ज सौंपा गया है। वहीं, सीआर प्रसन्ना को ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान से मुक्त कर दिया गया है।
इसके अलावा, हिमशिखर गुप्ता को गृह एवं जेल विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। चंदन कुमार को नियंत्रक खाद्य एवं औषधि का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि राजेंद्र कटारा को पाठ्य पुस्तक निगम के एमडी का एडिश्नल चार्ज और कुलदीप शर्मा को रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं नियुक्त किया गया है।
देखिये आदेश की कॉपी: