
बीजापुर |09 फरवरी 2025 बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 12 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।
मृत माओवादियों की पहचान की जा रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा जा रहा है।
इलाके में अतिरिक्त बल को भेजकर सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद जारी की जाएगी।