
आज के इस महंगाई और आधुनिक युग में लोग कम समय में ज्यादा काम और समय व पैसे की बचत के लिए तरह तरह की तरकीब अपनाते हैं। ऐसा ही नजारा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कोदवाही गाँव में देखने को मिला। यहां लखनलाल चौधरी नामक किसान धान मिसाई मोटरसाइकिल से करता है।
मोटरसाइकिल से धान मिसाई करने को लेकर उसने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में महंगाई भी काफी बढ़ गई है, इसलिए समय और पैसे की बचत को लेकर वह मोटरसाइकिल से ही धान मिसाई का कार्य पिछले कई वर्षों से करते आ रहा है। इससे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है।