
महिला की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शाहरूख पाल ने थाना डी.डी.नगर में सूचना दी कि उसका परिचित डमरू जो महादेवघाट के पास बने खाली दुकान में रहता है, ने उसे फोन कर बताया उसकी मां सुखवन्तीन की मृत्यु हो गई है। सूचना पर थाना डी.डी.नगर पुलिस घटना स्थल यादव कबाड़ी दुकान के पास रायपुरा पहुंची तो सुखवंतीन धीवर का शव मिला। शव के पास एक बांस का डण्डा पड़ा था। मृतिका की कोहनी के पास चोट खरोच का निशान, पीठ एंव उंगली के पास चोट का निशान था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉ. द्वारा मृतिका के मृत्यु का कारण गर्दन की संरचना में आंतरिक चोटे, सिर पर चोट के साथ गर्दन पर दबाव पड़ने के कारण दम घुटना तथा मृत्यु की प्रकृति होमोसाईडल होना बताया। पुलिस ने इस मामले में 1 नाबालिग सहित 2 लोगों को पकड़ा है। आरोपी का नाम राजू कुर्रे उर्फ भोला सतनामी है।