
दंतेवाड़ा जिले में किरंदुल में स्थित एनएमडीसी प्लांट में बीती रात आग लगने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद आग बुझाने के लिए दल को भी लगाया गया, बताया जा रहा है कि पहाड़ से लौह अयस्क लाने वाले कन्वेयर बेल्ट में आग लगने से प्रोडक्शन कार्य को रोक दिया गया, जहाँ करोड़ों का नुकसान होने की बात सामने आई है। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल स्थित एनएमडीसी के प्लांट में सोमवार की रात आग लगने से हड़कंप मच गया है। NMDC के प्लांट में कन्वेयर बेल्ट में आग लगने की बात सामने आई है, बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 12 फाइन और कैंप के नजदीक कन्वेयर बेल्ट में भीषण आग लगी है, इस मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही थी। आग लगने के कारणों का खुलासा देर रात तक नहीं हो पाया था। आग लगने की वजह से प्रोडक्शन कार्य को रोक दिया गया था।इस दौरान करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। प्लांट की मशीनरी सिक्योरिटी टीम सुबह तक प्रोडक्शन शुरू करने की कोशिशों में जुटी हुई है। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। आग इतनी भयानक थी कि दूर रहने वाले लोग भी आग को देख रहे थे, आग लगने से करीब 200 मीटर से अधिक बेल्ट में आग लग गई है।