
भिलाई | भिलाई के सुपेला स्थित यूनियन बैंक की शाखा में अचानक आग लग गई. बैंक कर्मियों ने बैंक में रखे सीज फायर से आग पर काबू पाया।
आपको बता दें कि सुपेला के यूनियन बैंक में आम दिनों की तरह काम चल रहा था. इसी बीच बैंक में लगे पंखे से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते पंखे से आग की लपटें उठने लगीं, जिसके बाद पूरे बैंक में धुआं फैल गया. इस बीच बैंक में मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गयी. बैंक कर्मचारियों ने समझदारी दिखाते हुए आग पर काबू पाने के लिए सीजफायर का इस्तेमाल किया। फिलहाल सुपेला पुलिस मौके पर मौजूद है.