रायपुर में एक पुलिस इंस्पेक्टर का बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पैर छूते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 57 सेकंड के इस वीडियो में वर्दीधारी टीआई बाबा के सामने झुककर पैर छूते और आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो माना स्थित स्टेट हैंगर का बताया जा रहा है।
दरअसल, दुर्ग जिले के भिलाईनगर में आज 25 से 29 दिसंबर तक हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा स्टेडियम के पास खुले मैदान में आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाबा धीरेंद्र शास्त्री चार्टर्ड प्लेन से रायपुर के माना एयरपोर्ट स्थित स्टेट हैंगर पहुंचे।
बाबा को रिसीव करने छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब स्वयं पहुंचे थे। प्लेन से सबसे पहले मंत्री साहेब उतरे, जिन्हें वहां तैनात पुलिस इंस्पेक्टर ने सैल्यूट किया। इसके बाद बाबा बागेश्वर प्लेन से बाहर आए। इंस्पेक्टर ने तुरंत अपनी टोपी और जूते उतारे, बाबा को सैल्यूट किया और फिर झुककर उनके पैर छुए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।










