
रायपुर। गुरु पर्व को लेकर प्रशासन ने गाइलाइन जारी कर दी है। मनाए गए अन्य त्योहारों की तरह गुरु पर्व भी नियमों के अनुसार मनाया जाएगा। इस बार न तो नगर कीर्तन की अनुमति होगी और न ही शोभायात्रा की जा सकेगी। गाइडलाइन के अनुसार रैली और सांस्कृति कार्यक्रम करने पर भी पाबंदी होगी।
गुरुपर्व में होने वाले लंगर का हर समुदाय के लोगों को खास इंतजार होता था, लेकिन इस बार लंगर का भोग का स्वरूप कुछ और होगा। लोगों को बैठकर या फिर आयोजन स्थल में खाने की अनुमति नहीं होगी। इससे अलग अगर चाहें तो लंगर का प्रसाद पैकेट के माध्यम से गुरुद्वारे के अंदर बांटने की अनुमति होगी। लंगर के अंदर भी सोशल डिस्टेंस का पालन करना आवश्यक होगा। सेनेटाइजर की व्यवस्था और अन्य साफ-सफाई के इंतजाम भी करना आवश्यक होगा।
बताय दें कि गुरुद्वारे के अंदर ही गुरुपर्व को संपन्न किया जाएगा। इस दौरान हॉल की तय क्षमता से केवल 50 प्रतिशत लोगों को ही एक समय में प्रवेश करने की अनुमति होगी। फटाके फोड़ने को भी लेकर निर्देश जारी किया गया है जिसके अंतर्गत रात 8 बजे से 10 बजे तक ही लोगों को ग्रीन फटाके खोलने की इजाजत होगी। गाइडलाइन से जुड़ी सभी नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी गुरुद्वारा प्रबंधन की होगी।