
धमतरी पुलिस ने ऐसे पांच शातिर चोरों को पकड़ा है, जो मंदिरों से दान-पेटी चोरी कर ले जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच हजार 3 सौ नकद, घंटा, कलश, लोटा और घटना में इस्तेमाल बाईक बरामद किया है।
अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम मुजगहन, पोटियाडीह कलारतराई सहित करीब आधा दर्जन मंदिरों से दान-पेटी और वहां रखे अन्य सामानों की चोरी हुई थी। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस बीच, अर्जुनी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेहराडबरी के रूपेश रात्रे, गजराज नेताम, तुरेंद्र बघेल, सुनील साहू और धमतरी निवासी प्रीतम सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शुरू किया तो आरोपियों ने मंदिरों से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है