
पंजाब के फिरोजपुर से स्पेशल टास्क फोर्स ने नशा तस्करी में पूर्व विधायक सत्कार कौर और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इसके अलावा 28 ग्राम चिट्टा और 1.56 लाख की ड्रग मनी उनके घर से बरामद हुई है। जब एसटीएफ की टीम उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी, तब पूर्व विधायक के ड्राइवर ने पुलिस मुलाजिम पर गाड़ी चढ़ा दी। सत्कार कौर 2022 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थी।
आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस को एक सोर्स से सूचना मिली थी कि वह नशे का आदी है। उसे एक औरत नशा बेचने के लिए मजबूर कर रही है। इस दौरान सोर्स ने पुलिस को कुछ कॉल रिकॉर्डिंग दी थीं, जिसमें नशे की डील को लेकर बातचीत थी। पुलिस जांच में सत्कार कौर का नाम सामने आया। इसके बाद 2 मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया। इसमें 2 लोगों की भूमिका सामने आई।
सोर्स ने पुलिस को कहा कि वह ग्राहक बनकर उनसे नशा मंगवा सकता है। इसके बाद उसने पूर्व विधायक से डील तय की। इस पर पुलिस ने ट्रैप लगाया। सत्कार ड्राइवर के साथ खरड़ के बूथ वाला चौक पर नशे की सप्लाई करने आई तो टीम ने उसे काबू किया गया। इस दौरान सत्कार के ड्राइवर ने पुलिस कर्मचारी के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। बाद में उसे काबू कर लिया गया। पुलिस की जांच अभी चल रही है। मोहाली के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के थाने में केस दर्ज किया गया है।