बेमेतरा. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गैंगरेप का मामले सामने आया है, जिसमें युवती ने गांव के तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. यह घटना बेमेतरा जिले की है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.मिली जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा जिले के बेरला थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव में पीड़ित युवती घर में थी और वॉशरूम के लिए रात में बाहर निकली. इसके बाद गांव के तीन युवकों ने उसका मुंह दबाकर उन्हें दूर पैरा में ले गए. इसके बाद एक युवक उनके पैर को पकड़े और दो युवकों ने उसके साथ दरिंदगी कर डाला. मामले में पीड़िता और उसकी मां ने बेरला थाने में FIR दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.वहीं मामले में पीड़िता और उनकी मां का कहना है कि पुलिस द्वारा पीड़िता का मुलाइजा नहीं कराया, जिस पर उन्हें पता चला कि सिर्फ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है. मामले में आज पीड़ित युवती परिजन और ग्रामीणों के साथ एसपी ऑफिस बेमेतरा पहुंची और आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की गुहार लगाई. साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि घर में महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो सड़कों में कैसे सुरक्षित रहेगी.