
जिला मुख्यालय कोंडागांव स्थित बंगाराम मंदिर में गोंचा पर्व के अवसर पर रथयात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बंगाराम मंदिर में 22 परघणा के देवी-देवताओं को बुलाया जाता है। इसके बाद उनकी उपस्थिति में यहां से रथयात्रा निकाली जाती है। बस्तर के संकृति को दर्शाते हुए लगभग 500 वर्षों से कोंडागांव में गोंचा पर्व मनाया जाता है।
शीतला माता मंदिर समिति के सचिव नरपति पटेल ने बताया कि कोंडागांव नगर के गोँचा पर्व के अवसर पर बंगाराम मंदिर में 22 परघणा के देवी देवताओं को बुलाया जाता है। इसके बाद यहां से रथयात्रा निकाली जाती है। बस्तर के संकृति को दर्शाते हुए लगभग 500 वर्षों से कोंडागांव में गोंचा पर्व मनाया जाता है। साथ ही 22 परघणा के देवी-देवताओं के उपस्थिति में बंगाराम मंदिर से रथयात्रा निकाली जाती है।
गौर हो कि बंगाराम मंदिर द्वारपाल और दरबार है, जहां क्षेत्र की लोगों के लिए स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना कर रथयात्रा निकाली जाती है। 500 वर्षों से कोंडागांव नगर में बड़े ही धूमधाम से गोंचा पर्व मनाया जा रहा हैं, जिसे देखने सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।