
कुरूद।तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कुरूद को एक नई पहचान मिली है। नवीन शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, कुरूद को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

यह उपलब्धि न केवल क्षेत्र के युवाओं के लिए नए अवसर लेकर आएगी, बल्कि कुरूद को एक एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में भी यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि और विधायक अजय चंद्राकर के निरंतर प्रयासों के चलते यह स्वीकृति संभव हो सकी। उनके प्रयासों से अब क्षेत्र के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के लिए अन्य शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में और भी शैक्षणिक संसाधन लाने की प्रतिबद्धता जताई।