
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की कियोस्क शाखा के संचालक जितेंद्र देवांगन पर लेन-देन में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। मामला नवीन जिला सक्ती के ग्राम मल्दा का है।
खाताधारकों का आरोप है कि बैंक की इस शाखा का संचालन जितेंद्र देवांगन कर रहा है। यहां गांव के लोग रुपये निकालने या जमा करने आते हैं। संचालक ने लोगों की जमा राशि में हेरफेर कर लाखों रुपये अपने जेब में भर लिया है। इसकी शिकायत हसौद थाने में की गई थी। संचालक जितेंद्र देवांगन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी है। नाराज लोग ने सक्ती कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और धोखाधड़ी के आरोपी संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलवाने की मांग की।
पीड़ितों ने बताया कि जब वे अपना पासबुक चेक कराने गए तो पता चला कि उनके द्वारा जमा किए गए रुपये खाते से निकले गए हैं। मल्दा एवं जमड़ी के लोगों बताया कि जितेंद्र कुमार देवांगन दर्जनों लोगों से लगभग 16 से 17 लाख गबन किया गया है। फिलहाल बैंक संचालक को फरार बताया जा रहा है।