रायपुर, 19 अप्रैल 2025।राज्य के शिक्षा क्षेत्र को डिजिटल दिशा देने की पहल के तहत आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के 28 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम का शुभारंभ किया। यह पहल एचडीएफसी बैंक और एआरओ फाउंडेशन के सहयोग से की गई है।
मुख्य कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैगाकापा में आयोजित किया गया, जहां सभी 28 स्मार्ट क्लासरूम का एक साथ उद्घाटन किया गया। उप मुख्यमंत्री ने स्मार्ट क्लासरूम में मौजूद अत्याधुनिक तकनीकी उपकरणों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की।
डिजिटल क्लास से शिक्षा में रुचि और समझ दोनों बढ़ेगी
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट क्लासरूम से बच्चों की विषयों में समझ बेहतर होगी और उनकी पढ़ाई में रुचि भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को भी तकनीकी रूप से सशक्त बनाना समय की मांग है। यह स्मार्ट क्लासरूम बच्चों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ज्ञान अर्जित करने का अवसर देगा।
बच्चों को मिला नया सीखने का मंच
अरुण साव ने विद्यार्थियों से स्मार्ट क्लासरूम का पूरा लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सुविधा विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे कठिन विषयों को भी आसानी से समझ सकेंगे और अपनी शैक्षणिक क्षमता में सुधार कर सकेंगे।
समाज और संस्थाओं की साझेदारी से बदलेगी शिक्षा व्यवस्था
उन्होंने एचडीएफसी बैंक और एआरओ फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी संस्थाओं के सहयोग से शिक्षा व्यवस्था में सार्थक बदलाव लाया जा सकता है।
इस अवसर पर लोरमी नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अनिता साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
रायपुर। शहर के युवा समाजसेवी संतोष जायसवाल को विश्व हिंदू रक्षा संगठन का रायपुर संभाग मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के संरक्षक सुमित्रानंदन स्वामी के आदेश और राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार सहित कार्यकारिणी की सहमति...
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के लोगों, निवेशकों और विभिन्न वर्गों पर पड़ेगा। शहीद की...
रायपुर। 8 सितंबर 2025 को रात में होने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्सन लागू किए जाएंगे। यह चल समारोह तेलघानी नाका से शुरू होकर राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सूने घरों में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। कोरबा में एसईसीएल कर्मी के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां तीन अलमारियों को चोरों ने निशाना बनाया।कोरबा के मानिकपुर...
अमेरिकी शेयर मार्केट में कई गजब के स्टॉक हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले एक झटके में अमीर बन गए। वहीं, मार्किट में एक शेयर ने झटके से निवेशकों को अमीर बना दिया। ई-कॉमर्स और पैकेजिंग कंपनी एटको होल्डिंग्स का शेयर...
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। इस योजना के तहत लोग महंगे बिजली बिल से छुटकारा पा रहे हैं और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं।...
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना के तहत लोग न केवल सस्ती बिजली प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन...
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को एरोकॉन 2025 छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य...
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सकारात्मक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 323.83 अंक (0.40%) चढ़कर 81,425.15 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 104.50 अंक (0.42%)...
Apple ने अपनी नई iPhone सीरीज को अनवील कर दिया है। इसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश किया गया है। कंपनी ने भारतीय कीमतों का भी ऐलान किया है। आइए यहां...