
रायपुर | भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) 28–29 जुलाई को नया रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिसॉर्ट में ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट 2025 का चौथा संस्करण आयोजित करेगा। यह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी स्टील और माइनिंग सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण इवेंट माना जा रहा है।
इस समिट में क्या खास होगा?
- 400 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें अमेरिका, कोरिया, फिनलैंड, जर्मनी और स्वीडन के विशेषज्ञ शामिल हैं।
-
8 तकनीकी सत्र होंगे, जहां 40 से अधिक वक्ता लो-कार्बन स्टील निर्माण, ग्रीन स्टील पॉलिसी और सतत प्रौद्योगिकी पर चर्चा करेंगे।
-
30 से अधिक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी स्टॉल, जहां क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस पेश किए जाएंगे।
-
“Unlocking Green Steel Demand” पत्रिका का विमोचन और इंडिया ग्रीन स्टील कोएलिशन (IGSC)की बैठक आयोजित होगी।
कौन-कौन होंगे शामिल?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा स्वीडन के राजदूत जन थेसलेफ, राज्य के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी जैसे दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।
क्यों है यह सम्मेलन खास?
इस समिट का उद्देश्य भारत के स्टील उद्योग को ग्रीन ट्रांजिशन की दिशा में आगे बढ़ाना, नवाचारों को बढ़ावा देना और ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिसेज साझा करना है।