
कोटा से पिकनिक मनाकर घर लौट रहे तीन युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी। इस घटना में तखतपुर के व्यवसायी सन्नी खालसा के पेट मे गोली लगी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस गोलीकांड के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जिनकी कोटा पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, तखतपुर के तीन युवक सन्नी खालसा, चंकी पांडे और एक अन्य साथी पिकनिक मनाने सोमवार 11 मार्च को औरापानी के जंगल गए थे। पिकनिक मनाने के बाद रात को घर वापसी के दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश उनके पास पहुंचे और उनसे बेवजह विवाद करने लगे। सन्नी और चंकी ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों में एक युवक ने बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी। गोली सीधे सन्नी के पेट में जा लगी, जिसके बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
इधर इस घटना के बाद आनन फानन में सन्नी के साथियों ने 112 को कॉल किया जिनकी मदद से उसे नजदीकी सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पहुचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सन्नी को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया । वहीं देर रात जंगल में इस घटना के होने के बाद पुलिस ने इलाके में चारो तरफ नाकेबंदी कर दी है और सीसीटीवी समेत संदेहियों से पूछताछ करने लग गई है।