
रायपुर, 7 मई 2025:कुरुक्षेत्र (हरियाणा) से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। यह भेंट शिष्टाचार भेंट के रूप में की गई, जिसमें दोनों नेताओं के बीच आपसी विषयों पर चर्चा हुई।
मुलाकात के दौरान राजनीतिक, सामाजिक और विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक को दोनों राज्यों के आपसी समन्वय और सहयोग की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।