रायपुर, 17 सितम्बर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के धार जिले से स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से वर्चुअली जुड़कर हिस्सा लिया।
 
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत की यात्रा नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान – इन चार स्तंभों पर आधारित है। उन्होंने माताओं-बहनों से अपील करते हुए कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देशभर में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे, जिनमें टीबी, एनीमिया और कैंसर जैसी बीमारियों की मुफ्त जांच और दवाई उपलब्ध कराई जाएगी।
 
नारी शक्ति को बताया राष्ट्र की मजबूत नींव
 
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नारी शक्ति राष्ट्र का मुख्य आधार है और जब मां स्वस्थ होगी, तभी परिवार और समाज मजबूत होगा।
 
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और पोषण अभियान से अब तक 4.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को 19 हजार करोड़ रुपये की सहायता मिली है।
 
- सिकल सेल एनीमिया मिशन के तहत 5 करोड़ से अधिक स्क्रीनिंग पूरी हुई और 1 करोड़ कार्ड जारी किए गए।
 
25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, यह “मोदी की गारंटी” है।
 
उन्होंने पीएम मित्र पार्क और पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इससे लाखों रोजगार सृजित होंगे। त्योहारों के अवसर पर उन्होंने स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की।
 
मुख्यमंत्री ने कहा – यह मातृशक्ति के स्वास्थ्य संरक्षण का ऐतिहासिक कदम
 
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान विकसित भारत के संकल्प की ठोस नींव साबित होगा। उन्होंने बताया कि शिविरों में महिलाओं की टीबी, एनीमिया और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की मुफ्त जांच और दवाई उपलब्ध कराई जाएगी।
 
उन्होंने पोषण अभियान और सिकल सेल मिशन जैसी योजनाओं को महिलाओं और आदिवासी समाज के लिए जीवन रक्षक बताया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों से देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं।
 
रायपुर में पोषण कैलेंडर विमोचन और छात्राओं का सम्मान
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने:
- पोषण माह कैलेंडर का विमोचन किया।
- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मेधावी छात्राओं का सम्मान किया।
- महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टालों का अवलोकन किया।
 
मुख्यमंत्री ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो पूरे प्रदेश में जाकर माताओं और बहनों को पोषण और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देगा।
साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत चंदन का पौधा लगाया।
 
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितियां
 
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक पुरन्दर मिश्रा और विधायक सुनील सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
	
Related
CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.
 
   
		
			
	
		
		
			
						
				By Rakesh Soni / 
October 26, 2025 / 			
 
							
					रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP चौक पर लगी छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ की गई है। इस घटना से शहर में आक्रोश और तनाव का माहौल बन गया है। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By Rakesh Soni / 
October 27, 2025 / 			
 
							
					रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले कोचिंग संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरस्वती नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई उन 19 छात्रों की शिकायत पर...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By Reporter 1 / 
October 28, 2025 / 			
 
							
					छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंध टूटने के बाद एक युवक ने युवती की बेरहमी से हत्या कर शव जला दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By Reporter 1 / 
October 25, 2025 / 			
 
							
					दीपावली के दौरान खुशी मातम में बदलती जा रही है। राजधानी भोपाल में ‘आंख फोड़ू कार्बाइड गन’ के इस्तेमाल से हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक 144 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें कई बच्चों की आंखों...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By Reporter 1 / 
October 27, 2025 / 			
 
							
					झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान टोंटो प्रखंड के पूरनापानी गांव निवासी 40 वर्षीय प्रधान...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By Reporter 1 / 
October 27, 2025 / 			
 
							
					भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया। सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में 38 वर्षीय रोहित ने 125...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By User 6 / 
October 27, 2025 / 			
 
							
					Weibo पर लीक हुई OnePlus 15 और Ace 6 की कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक, Weibo पर OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 की संभावित कीमतें लीक हुई हैं। दोनों को कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन बताया जा रहा है। इनकी कीमतें...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By User 6 / 
October 29, 2025 / 			
 
							
					CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ रायपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की है। मामला अग्रसेन महाराज, पंडित दीनदयाल...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By Reporter 1 / 
October 27, 2025 / 			
 
							
					अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान के साथ संबंधों पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वाशिंगटन इस्लामाबाद के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करना चाहता है, लेकिन यह कदम भारत के साथ अमेरिका की...
				 
					 
	 
 
	
		
		
			
						
				By User 6 / 
October 25, 2025 / 			
 
							
					रायपुर, 24 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ में डिजिटल सेवाओं के विस्तार और नागरिकों तक सरकारी योजनाओं की सहज पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-24 में सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया...