भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब चार किलोमीटर पहले हीरानगर (कठुआ) के सन्याल में बार्डर पुलिस की पोस्ट के पास जंगल क्षेत्र में जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज आसपास के चार-पांच गांवों में सुनी गई। रात को ही कठुआ पुलिस के एसएसपी शिवदीप सिंह जम्वाल सहित कई आलाधिाकरी मौके पर पहुंच गए। बम निरोधक दस्ते ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र को खंगाला। एसएसपी ने कहा कि विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में धमाका आइईडी से हुआ प्रतीत हो रहा है। ड्रोन हमले की आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल जांच जारी है। वहीं, देर रात को पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर सीआरपीएफ, पुलिस और एसओजी के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। रात को ओल्ड कठुआ-सांबा रूट को भी एहतियातन बंद कर दिया गया।
हीरानगर के बीडीसी चेयरमैन रामलाल कालिया व स्थानीय लोगों ने बतााया कि रात करीब 9:30 बजे धमाका हुआ। घटनास्थल से करीब 20 मीटर की दूरी पर बार्डर पुलिस पोस्ट है। पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और अपने अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। धमाके वाले स्थल पर बड़ा गड्ढा बन गया है। पास में एक छोटा पुल भी है और आसपास खेतों में फसल भी लगी है।
इसी बीच आसपास के कई गांवों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है जिस जगह धमाका हुए कुछ वर्ष पहले यहां मुठभेड़ भी हुई थी। इससे पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ने भी धमाके की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।