
रायपुर, संवाददाता। रायपुर शहर में गुरुवार शाम अचानक आई तेज आंधी और झमाझम बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। करीब आधे घंटे तक चली तेज हवाओं के बाद मूसलधार बारिश ने कई इलाकों में पेड़ गिरा दिए और ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित किया।

शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों को गर्मी और अंधेरे का सामना करना पड़ा। तेलीबांधा, शंकर नगर, राजेन्द्र नगर और पुरानी बस्ती जैसे क्षेत्रों में तूफान से कई होर्डिंग को नुकसान हुआ है। बारिश के कारण दफ्तरों से घर लौट रहे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
मौसम विभाग के अनुसार, यह प्री-मानसूनी गतिविधि है और आने वाले दिनों में भी इसी तरह की बारिश की संभावना बनी हुई है।
बिजली विभाग ने जल्द आपूर्ति बहाल करने का भरोसा दिलाया है।