मछलीपट्टनम। आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले के गुडलावाल्लेरू इंजीनियरिंग कॉलेज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां महिला हॉस्टल के वॉशरूम में एक हिडेन कैमरा मिला हैं। इस कैमरे से छात्राओं के वीडियो गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड किए गए, और बाद में कुछ छात्रों को बेच दिए गए।
बता दें कि, कल शाम कुछ महिला छात्राओं ने वॉशरूम में हिडेन कैमरे को देखा, जिससे पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया। जिसके बाद छात्राओं ने तुरंत हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद ये हंगामा विरोध प्रदर्शन के रूप में बदल गया। जो कि रात 7 बजे से लेकर आज सुबह तक जारी रहा। “हमें न्याय चाहिए” के नारों के साथ छात्राओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने इस मामले में लड़कों के हॉस्टल के एक वरिष्ठ छात्र विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि बीटेक के अंतिम वर्ष का छात्र है। उसके लैपटॉप से कुछ वीडियोज को जब्त कर लिया गया है, और जांच अभी जारी है।