
दुर्ग जिले में गोवंश पर लगातार हो रहे हमले और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर हिंदू युवा मंच और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया। हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दुर्ग के इंद्रा मार्केट से इकट्ठे होकर कलेक्टर परिसर तक पहुंचे। इधर, दुर्ग पुलिस ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने बैरिकेट्स लगाकर बड़ी संख्या में जवानों को तैनात कर रखा था।
गौर हो कि सिटी दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के गिरधारी नगर में एक स्ट्रीट डॉग किसी जगह से बछड़े का कटा सर लेकर पहुँच गया था, जिसे गोकशी समझकर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक पर बछड़े का कटा सर रख कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने दुर्ग पुलिस द्वारा बल प्रयोग भी किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर का कहना है सीसीटीवी फुटेज और बछड़े के सर को लैब टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। मामला सिद्ध होने पर पशुक्रूरता अधिनियम के तहत आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।